बसंत पंचमी के अवसर पर पड़री शिव मंदिर स्थल पर लोगों का जमावड़ा

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)
स्थानीय ब्लॉक के पड़री ग्राम पंचायत में शिव मंदिर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर मेला लगा जिसमें लोग प्रातः काल से ही बहुत पुराने परम्परा के अनुसार शिव मंदिर में जल नारियल फूल बेल पत्र इत्यादि चढ़कर पूजा – अर्चना करते हैं तथा मेले में प्रसाद स्वरूप जलेबी लेकर घरों को जाते हैं यह मेला इस क्षेत्र का सबसे

पुराना मेला है लोग बताते हैं कि रिहन्द निर्माण से पहले पुराने गाँव में लगता था जो विस्थापन के पड़री (बराईडाड़ ) शिव मंदिर पर लगता आ रहा है यह मेला नन्हे – मुन्हें गांँव के बच्चों के लिऐ बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इस मौके पर दुद्धी विधायक विजय सिंह गोड़ , अवध नारायण यादव, निरेन्द्र प्रताप सिंह, अनवर अली, दीनबंधु, प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चन्द यादव, वीरेंद्र, राजेश, प्रदीप, प्रमोद, पंकज सिंह इत्यादि उपस्थित रहे /



