सोनभद्र

सहभोज में म्योरपुर ब्लाक प्रमुख ने अंगवस्त्र से पत्रकारों की किया सम्मानित

बीजपुर(रामजियावन गुप्ता) म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडहर गाँव स्थिति रविवार शाम एक सहभोज कार्यक्रम में क्षेत्र के पत्रकारों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।ब्लाक प्रमुख श्री गोड़ ने सम्मान समारोह कार्यक्रम पत्रकारों द्वारा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से निडरता पूर्वक खबर को अखबारों प्रकाशित करने और जनसमस्याओं तथा भ्र्ष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकारों के सम्मान में पहले एक सहभोज कार्यक्रम आयोजित किया उसके बाद उपस्थिति पत्रकारों को अंगवस्त्र तथा मोमेंटो और डायरी देकर सभी का सम्मान किया।श्री मानसिंह गोड़ ने कहा कि पत्रकार हमारे समाज के चौथा अंग हैं बिकट परिस्थियों में भी गाँव गाँव जाकर जनहित से जुड़ी समस्याओं को खोज कर सरकार सम्बन्धित प्रशासन तक खबर के माध्यम से पहुचा कर जनप्रतिनिधियों के कार्य मे सहयोग की भूमिका का निर्वहन करते हैं।उन्हों ने कहा पत्रकार आज के समाज का आईना है इनका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है।इसअवसर पर सुधीर शाहनी,रामबरन वैश्य,राम नायक वैश्य, गुलाब चंद जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App