बकरिहवा से बीजपुर तक खंडहर सड़क का दिन पूरा फरवरी से मार्च तक पूरा करने की योजना
बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)बकरिहवा से बीजपुर तक 22 किलोमीटर तीन वर्षों से खंडहर हो चुकी खूनी सड़क के अब दिन पूरे हो गए।ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोड़ के सक्रिय प्रयास पर केंद्रीय स्वास्थ्य एंव रसायन मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ के प्रयास से जिलाधिकारी सोनभद्र बीएन सिंग की पहल पर लोकनिर्माण विभाग ने सड़क पर जर्जर पुल और सड़क निर्माण सम्बन्धित टेंडर प्रक्रिया को सम्पन्न करा कर पुल के कार्य शुरू करा दिए हैं वही सड़क निर्माण के लिए शासन को अनुमोदन के लिए भेज दिया हैं।अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य हरहाल में फरवरी तक शुरु करा दिया जाएगा और मार्च तक पूरा करने की योजना है।बताते चलें कि बकरिहवा से बीजपुर तक खंडहर रूपी खूनी सड़क के निर्माण को लेकर ब्लाक प्रमुख म्योरपुर श्री गोड़ ने गत सितंबर माह 2024 को बीजपुर में रामलीला ग्राउंड मंच से जनता को आश्वासन दिया था कि अगर मार्च 2025 तक सड़क पर काम शुरू नही हुआ तो मैं सैकडों क्षेत्रीय जनता और ग्राम प्रधानों के साथ निर्माण कार्य शुरू होने तक खंडहर सड़क पर कहीं भी धरना पर बैठूंगा।गौरतलब हो कि सड़क पर आयेदिन हुए हादसे में अब तक सैकड़ो लोग अपँग होकर घर बैठे हैं तो दर्जनों लोग गोलोकवासी हो चुके हैं।ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोड़ ने जनहित का हवाला देकर पिछले सप्ताह अपना दल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से मुलाकात कर सड़क निर्माण हेतु एक ज्ञापन सौंप कर तत्काल निर्माण कार्य की आवाज उठाई तो समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोड़ के साथ जिलाधिकारी से निर्माण कार्य पर खुल कर मंथन भी हुआ।हालांकि इस सड़क को लेकर दुद्धि सपा विधायक विजय सिंह गोड़ ने भी दिसम्बर माह में डीएम और एक्सईएन को ज्ञापन भी दिया था कुल मिला कर सरकार के मंत्री विधायक जिलाधिकारी ब्लाक प्रमुख के प्रयास ने रंग लाया तो अब बकरिहवा बीजपुर सड़क पर पड़ने वाले जर्जर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है सड़क निर्माण कार्य फरवरी में शुरू करने की तैयारी है इससे क्षेत्र के आम जनमानस में प्रशन्नता देखी गयी।