-महिला संबंधी अपराधों में गाइडलाइन के अनुरूप करें त्वरित कार्रवाई
-लम्बित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण
सोनभद्र। पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर ‘‘आर0पी0 सिंह‘‘ द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों की अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की। लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित/पुरस्कार घोषित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी,शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। भूमि संबंधी विवादों का समाधान थाना दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित कराने,रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने,पिछले 10 वर्षों में चोरी,लूट व अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने,अवैध शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वालों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा जनपद के टॉप-10, अपराधियों के विरुद्ध गुंडा,गैंगस्टर,14(1) के अंतर्गत जब्तीकरण कराते हुए ऐसे अपराधियों का जमानत निरस्तीकरण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कठोरतम कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये तथा गोवध अधिनियम, पशु क्रुरता अधिनियम,आबकरी अधिनियम,चिन्हित माफिया ,सम्पत्ति सम्बन्धी अपराध में विवेचना समय से पूर्ण करके निरोधत्मक कार्यवाही की जाय। इसके अतिरिक्त निर्देशित किया गया कि पास्को एक्ट में 02 माह के अन्दर प्रत्येक दशा में निस्तारण कर अभियुक्तो को न्यायालय में सशक्त पैरवी करते हुए शीघ्र ही सजा दिलाया जाय। मादक पदार्थ के अभियुक्तों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कराते हुए अधिक से अधिक बरामदगी कराने के निर्देश दिये गये। सोशल मीडिया टीम द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों के प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए। आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाय सहित अन्य महत्वपुर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश
Published on: