दुद्धी, सोनभद्र। बरवाडीह चुनार बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का पुन: परिचालन पहली दिसंबर से शुरू होगा। मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने अपने जारी आदेश में उल्लेख किया है कि बारबाडी स्टेशन से गाड़ी संख्या 03653 (53351)/03654 (53352) बरवाडीह चुनार बरवाडीह पैसेंजर ट्रेन का पुनः परिचालन रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। पहली दिसंबर को पलामू लोकसभा झारखंड के सांसद विष्णु दयाल राम द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। कॅरोना काल से बंद पड़ी इस पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पुनः शुरू किए जाने से क्षेत्रीयजनों में हर्ष व्याप्त है।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)