---Advertisement---

सत्याग्रह के 79 वें दिन उपवास पर बैठने वालों में राजस्थान के सवाई सिंह और गोपाल शरण शामिल

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

वाराणसी (जगत भाई)।

*गांधी विरासत को
बचाने के* लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने चल रहे सत्याग्रह का आज 79वां दिन है।

सत्याग्रह के 79 वें दिन उपवास पर बैठने वालों में राजस्थान के *सवाई सिंह और गोपाल शरण* शामिल हैं।

*सवाई सिंह* मूलत: अलवर जिला, राजस्थान के रहनेवाले हैं लेकिन पूरा राजस्थान उनका कार्यक्षेत्र रहा है। छात्र जीवन से ही गांधी विचार से जुड़ गए थे। शुरुआती दौर में वे छात्र राजनीति में शामिल हुए। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में चले *संपूर्ण क्रांति आंदोलन* में उन्होंने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। आपातकाल के विरोध में काम किया और जेल भी गए। वहां से बाहर निकलने के बाद *छात्र-युवा संघर्ष वाहिनी* का काम देश-प्रदेश स्तर पर किया और उसके बाद सर्वोदय आंदोलन से जुड़े। आज भी मुख्य रूप से शांति, सद्भाव, शराबबंदी, जाति तोड़ो अभियान जारी है। किसान, गरीब, दलित, मजदूर, महिला आदि के आंदोलन में भी शिरकत की और उनके न्याय के लिए निरंतर लड़ते रहे। *गैट एग्रीमेंट के दौर में उदारीकरण, निजीकरण और वैश्वीकरण की आड़ में विश्व पूंजीवाद को स्थापित करने के षड्यंत्र के खिलाफ चले आंदोलन में भी शामिल रहा*। उदारीकरण एवं विश्व व्यापार संगठन के खिलाफ चलने वाले आंदोलन का संयोजन आजादी बचाओ आंदोलन की ओर से किया जा रहा था। इसकी नेतृत्वकारी भूमिका में सवाई सिंह शामिल थे। शीर्ष गांधीवादी संस्था-सर्व सेवा संघ के युवा प्रकोष्ठ के संयोजक, प्रशिक्षक तथा मंत्री के रूप में दायित्व निर्वाह किया। *राजस्थान समग्र सेवा संघ* जो एक गांधीवादी संस्था है तथा सर्व सेवा संघ से इसका अभिन्न रिश्ता रहा है, के मंत्री और अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं देते रहे हैं। कालाडेरा में कोकाकोला कंपनी द्वारा अंधाधुंध जल दोहन होता था। वहां भी आंदोलन चलाया और उस कंपनी को बंद करवाया। शराब की जगह-जगह जो दुकानें थी, उनको भी बंद करवाया। एक दफा पूरे प्रदेश में गोकुल भाई भट्ट के नेतृत्व में शराबबंदी आंदोलन चला था जिसमें सवाई सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सवाई सिंह ने अपना पूरा जीवन सर्वोदय एवं गांधी विचार के प्रचार-प्रसार में समर्पित कर दिया है।

*गोपाल शरण* जयपुर राजस्थान से हैं और वे *राजस्थान समग्र सेवा* महामंत्री के रूप में कार्यरत है। जब 2007 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2 अक्टूबर को *विश्व अहिंसा दिवस* घोषित किया तो इससे इन्हें काफी प्रेरणा मिली। विश्व में गांधी विचार के बढ़ते प्रभाव के रूप में इस कदम को देखा गया। 1980 से इनका सर्वोदय से जुड़ाव रहा। गोकुल भाई भट्ट के संपर्क में आने के बाद इन्होंने *भांग पीने* जैसे दुर्गुण से मुक्ति पाई। वे सचिवालय राजस्थान में कार्यरत रहे। वहां से 2015 मे सेवा निवृत होने के पश्चात 2019 में विनोबा की 125 वीं जयंती के उपलक्ष में स्कूटर से जयपुर से पुणे सोमनाथ तथा पवनार तक यात्रा किया। इसके पश्चात 2023 में बापू की 75 में पुण्यतिथि के अवसर पर जयपुर से पोरबंदर, साबरमती, सेवाग्राम, राजघाट की 4100 किलोमीटर की यात्रा की। 2023 में साउथ अफ्रीका भी गए। गोपाल शरण गांधी विचार के फैलाव के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और इस उम्र में भी उनकी ऊर्जा अनुकरणीय है।

उपवासकर्ता *सवाई सिंह और गोपाल शरण* के अलावा उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष रामधीरज, वरिष्ठ गांधीवादी विद्याधर, लेखक एवं पत्रकार शक्ति कुमार, लोक समिति के प्रमुख नंदलाल मास्टर, सुरेंद्र नारायण सिंह, सिस्टर फ्लोरीन, चेखुर प्रसाद प्रजापति, छोटू लाल, महेन्द्र कुमार, सोमनाथ रोड़े, गोपाल भाई मोदानी, अनूप श्रमिक, जागृति राही, महेंद्र कुमार, अभय श्रीवास्तव, ललित नारायण, सतीश मराठा, ईश्वर चंद्र, विनोद जायसवाल आदि शामिल रहे।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
एसबीए चुनाव: कुल 31 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल बावली में गिरकर एक व्यक्ति की हुई मौत मचा हड़कंप दुद्धी के 58 प्रधान और 218 स्कूल के अध्यापकों ने लिया प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाने का प्रण प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनने की ओर अमौली, हर घर से शुरू हुआ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान पंखे से लटका युवक का मिला शव अनपरा पुलिस जाँच मे जुटी चोपन गांव सिंदुरिया मेश्री राम लीला का भगवान श्री राम जी के मुकुट पूजन से हुआ शुभारंभ आरटीओ टीम वसूली में मस्त ट्रांसपोर्टर पस्त शासन बेखबर एसबीए चुनाव: 10 दिसंबर से मिलेगा पर्चा, 11 और 12 दिसंबर को होगा पर्चा दाखिला दिशिता महिला मंडल रेनुसागर ने किया दो दिवसीय शरद मेला का भव्य आयोजन बेकाबू डीजल टैंकर पलटा, रेस्क्यू कर 18 घंटे बाद चालक निकला
Download App