ब्लाक प्रमुख ने कन्यादान कर किया वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत आयोजित वृहद वैवाहिक कार्यक्रम में दुद्धी, म्योरपुर, बभनी ब्लाक क्षेत्र के सैकड़ों गांव से आये 183 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख दुद्धी रंजना चौधरी, श्रवण सिंह गोंड ने विविध रस्मों के बीच एक कन्या का कन्यादान कर, नवदम्पति को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद देकर किया। इसके साथ ही पांडाल में विराजमान सैकड़ों जोड़े वर-वधुओं को विविध रस्मों एवं मंत्रोच्चार के बीच दाम्पत्य सूत्र में पिरोया गया। पांडाल में उपस्थित वर वधु के परिजनों द्वारा गाये जा रहा शादी के मनोहारी गीत से सारा वातावरण गुलजार रहा। घरातियों एवं बारातियों से खचाखच भरे पांडाल में नव दंपत्ति जोड़ों ने एक दूजे को जनम जनम तक साथ निभाने का वादा किया। वैवाहिक बंधन में बंध रहे नव वर-वधु के चेहरे खिले खिले नजर आ रहे थे। नव दंपत्ति को नई गृहस्थी बसाने के लिए आकर्षक उपहार भी दिये गये।
सभी वैवाहिक जोड़े को 19 सामान मिला है। जबकि वैवाहिक कार्यक्रम में 183 जोड़े का वैवाहिक कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख द्वारा गणेश की मूर्ति पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों समेत कार्यक्रम के अगुवा खंड विकास अधिकारी हेमंत सिंह, बीडीओ राम विशाल चौरसिया ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को क्रियान्वित कराने में अपार हर्ष हो रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले कर, उनके सपनों को साकार करने का वीणा सरकार ने उठाया है। उन्होंने सभी नव दंपत्तियों को सुखमय जीवन की शुभकामनाएं देते हुए, इस कार्यक्रम में लगे सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीँ सभी जोड़े को जानकारी दिया कि शेष धनराशि ब्लॉक के माध्यम से सभी को सुरक्षित तरीके से उपलब्ध कराई जाएगी।
सुरक्षा की कमान कोतवाली पुलिस की अगुवाई में दर्जनों पुलिसकर्मी,पीएसी ने संभाल रखी थी। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन, श्रवण सिंह गोंड़, सेवानिवृत्त जिला जज राजन चौधरी, एडीओ पंचायत दुद्धी आशुतोष श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत दुद्धी आशुतोष श्रीवास्तव, म्योरपुर अजित सिंह, बीओ पीआरडी धर्मेंद्र सिंह, सचिव राघवेंद्र सिंह, अरुण यादव, अरुण वर्मा, राकेश यादव, सुषमा तिवारी, अनीश, अवधनारायण यादव, राम नरेस पासवान समेत कई लोग उपस्थित रहे।