---Advertisement---

कल दुद्धी में बहेगी कविता और गजलों की रसधार

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा का राज्यमंत्री दया शंकर मिश्र ‘दयालु’ करेंगे उद्घाटन

दुद्धी में होगा देश के नामचीन कवियों और शायरों का जमावड़ा

राष्ट्रीय कवि बिहारी लाल अम्बर, एलेश अवस्थी, प्रीति पांडेय, दमदार वाराणसी, गौरव चौहान और कैशर परवेज को लेकर श्रोताओं में है उत्साह

दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी का ऐतिहासिक 39वां कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में देश के कई नामी गिरामी कवियों एवं शायरों के आने की संस्तुति मिल चुकी है। साल भर तक इंतजार कराने वाली बुद्धिजीवी वर्ग के इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले श्रोताओं को इस बार राष्ट्रीय कवि बिहारी लाल अम्बर, एलेश अवस्थी, प्रीति पांडेय, दमदार वाराणसी, गौरव चौहान और कैशर परवेज को सुनने को लेकर खासा उत्साह है। कौमी एकता समिति के मुख्य संरक्षक रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि 25 नवंबर को तहसील परिसर में परंपरागत रूप से आयोजित की जाने वाली इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता, वन्य जीव बोर्ड के पूर्व सदस्य, एससीएसटी आयोग के पूर्व सदस्य, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा व दुद्धी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल जी, पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष काशी प्रान्त रमेश मिश्रा और नगर चैयरमैन कमलेश मोहन मौजूद रहेंगे।
कौमी एकता समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी ने बताया कि बुद्धिजीवी वर्ग के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों में हास्य व्यंग के राष्ट्रीय कवि वाराणसी निवासी दमदार बनारसी, आगरा के एलेश अवस्थी, प्रयागराज के बिहारीलाल अम्बर, इटावा के गौरव चौहान, प्रतापगढ़ से गीत गंधर्व की कवियत्री प्रीति पांडेय, देवरिया से गीतकार मनमोहन मिश्रा, संत रविदास नगर से शायर कैशर परवेज व तथा जनपद के अनपरा से वीर रस के कवि कमलेश राजहंस के आने की संस्तुति मिल चुकी है।
कोषाध्यक्ष मदन मोहन तिवारी ने सभी सुधीजनों से इस ऐतिहासिक क्षण का भागीदार बनकर, मानस कवियों द्वारा प्रस्तुत देश विदेश की गतिविधियों, राजनैतिक हलचल समेत हास्य व्यंग्य आदि पर आधारित बेहतरीन प्रसंग से लुत्फ़नदोज होने की अपील की है।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक मिलन फाउंडेशन ने छात्राओं को किया जागरूक एनटीपीसी कोटा गेट के पास बीच सड़क पे ट्रक खड़े रहने से दुर्घटना की आशंका झोला छाप डॉक्टर के एक इंजेक्शन ने बालक की लेली जान घर मे मचा कोहराम
Download App