दुद्धी, सोनभद्र। क्षेत्र के ग्राम मनबसा में भगवान बिरसा मुंडा जी का जयंती गौरव दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री जुबेर आलम जी जिला पंचायत सदस्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि इनके द्वारा अंग्रेजों को छक्के छुड़ाते हुए देश के आजादी में बहुत बड़ा योगदान तो है ही, इनके द्वारा जल जंगल और जमीन की लड़ाई आदिवासी समाज के उत्थान की लड़ाई बड़े पैमाने पर लड़ी गई।
इस कार्यक्रम का अध्यक्षता श्रीमती मंजू देवी गोंड ने किया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम प्रसाद ग्राम विकास अधिकारी सेक्रेटरी ने किया। इस अवसर पर जगमोहन सिंह, हृदय नारायण गोंड, इंद्रमणि कुशवाहा, जयपाल सिंह, रामावतार गोंड नंदलाल, जय श्री कुशवाहा, सोमनाथ प्रधान प्रतिनिधि कटौंधी, राजकुमारी समूह सखी, जर्मनी, लीला देवी, ग्राम सदस्य दीपक कुमार भारती, सतनारायण कुशवाहा, कमलेश सिंह प्रधानाचार्य मनबसा जीवन शाला सहित बड़े संख्या में आदिवासी पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में मां के नाम एक पेड़ भी लगाया गया
गौरव दिवस के रूप में मनाई गई भगवान बिरसा मुंडा की जयंती
Published on: