रेणुकूट/सोनभद्र (रामकुमार गुप्ता) बिरसा मुंडा जी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। अंग्रेजों के अत्याचार एवं उनके द्वारा किए जा रहे धर्म परिवर्तन का विरोध करते हुए बिरसाइत संप्रदाय की स्थापना की जिसका उद्देश्य आदिवासी पहचान को पुनर्जीवित करना एवं धर्मांतरण का विरोध करना था। उन्होंने उलगुलान आंदोलन के जरिए ब्रिटिश सरकार का जबरदस्त विरोध किया जिसके लिए अंग्रेजों ने उन्हें जेल में डाल दिया और उन्हें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी।
उक्त बातें वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं मंडल प्रभारी विंढ़मगंज श्री राज वर्मा ने ग्राम पंचायत भवन पोलवा मे आयोजित जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में कहा। मुख्य अतिथि श्री राज वर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 नवंबर वीर बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में को इस देश को समर्पित किया एवं प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान, मोबाइल मेडिकल यूनिट, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान जैसे अनेकों योजनाएं इस देश के जनजातियों को समर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता रामनिवास तोमर, जगत नारायण,जहोराम, इंद्रावती देवी, रामसेवक, राम कलाई, रामकेश, शंभू, इंद्रदेव, मानिकचंद, आशीष, उदय एवं सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे ।
बिरसा मुंडा जी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी- राज वर्मा
Published on: