---Advertisement---

सेवकामोड बिजली कैम्प में जमा हुए एक लाख तेरह हजार रुपए

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

बीजपुर (रामजियावन गुप्ता) शनिवार को नधिरा उपकेंद्र के सेवकामोड तिराहे पर विद्युत बिल सुधार कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे बिजली बिल में सुधार मीटर की गड़बड़ी आदि समस्याओं का निराकरण किया गया। एसडीओ शिवम गुप्ता ने बताया कि 87 उपभोक्ताओं के बिजली बिल में गड़बड़ी को सुधारा गया और एक लाख तेरह हजार रुपये उपभोक्ताओं का बिल जमा करा कर राजस्व खाते में जमा कराया गया।साथ ही मीटर में गड़बड़ी आदि समस्याओं को सुना गया।कैंप को सफल बनाने में जेई बिहारी लाल एसएसओ मनोज लाइनमैन संदीप अनुराग मीटर रीडर ओमप्रकाश के साथ बिजली विभाग के समस्त कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।