सोनभद्र उर्जान्चल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने भरा हुंकार 7 वर्ष से पुरानी गाड़ियो से कोयला,राख के परिवहन पर रोक आदेश पर जताया रोष। चन्द्रशेखर आजाद पार्क बीना मे उर्जांचल के सैकड़ों ट्रेलर हाईवा मालिकों ने बैठक कर सात वर्ष से पुरानी गाड़ियो से कोयला,राख के परिवहन पर रोक सम्बन्धित जिलाधिकारी महोदय,पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश पर रोष जताया। बैठक मे ट्रेलर हाईवा मालिको ने इस विषय पर जिलाधिकारी से मिलकर अपना पक्ष रखने का निर्णय लिया।
सुशिल तिवारी ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय और पुलिस अधीक्षक को इस पर पुनः विचार करना चाहिये ट्रक मालिक जब नया गाड़ी लेता है तो 5 वर्ष तो किश्त देने मे चला जाता है 7 वर्ष के ट्रक से परिवहन पर रोक का फैसला सही नही है। औडी से रेणुकुट तक फोरलेन बन जायेगा तो सडक जाम लगने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
इस बैठक मे पदाधिकारी मे गोपाल सिंह,सचिव आनंद सिंह, महामंत्री लालसा राम,कोषाध्यक्ष हरिकिशन सिंह,आनन्द सिंह, गोपाल सिंह, ओमप्रकाश द्विवेदी, सुशील तिवारी, सोनु शाह, अमित गुप्ता, रामचन्द्र दुबे, राहुल शर्मा, सोनु यादव, रिंकु दुबे, दिलीप यादव, अकबर हुसैन, गोलु यादव, अजय सिंह आदि सैकड़ो मोटर मालिक मौजूद रहे।