दुद्धी, सोनभद्र। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को वृहद मानसिक जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने बताया कि दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और सभी लोगों तक मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराना है। डॉ. आलम ने बताया कि हमें शारीरिक स्वास्थ्य संग मानसिक स्वास्थ्य पर बल देना होगा। इसके लिए ध्यान, योग आदि गतिविधियां भी नियमित होना चाहिए। उन्होंने मानसिक रोग से पीड़ित मरीजों के परिजनों से मरीज को लेकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)