बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)थाना क्षेत्र अंतर्गत बकरिहवा में सोमवार शाम एक अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे में युवक को गम्भीर चोट आयी है मौके पर मची चीख पुकार पर जुटी भीड़ ने एम्बुलेंस बुला कर बभनी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।जानकारी के अनुसार बबलू पुत्र छोटेलाल उम्र लगभग 20 निवासी नधिरा थाना बभनी किसी काम से बकरिहवा आया था शाम को वह वापस घर जा रहा था इसी दौरान बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण वह शिवम संकल्प विद्यालय के पहले सड़क किनारे खड़ी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे में युवक को गम्भीर चोट आयी है।मौके पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस की मद्दत से उसको बभनी पीएचसी भेज कर भर्ती कराया है।खबर लिखे जाने तक युवक की हालत नाजुक बनी हुई थी।
---Advertisement---