दुद्धी, सोनभद्र। रविवार को स्थानीय कस्बा स्थित एक कुंआ में लेखपाल की डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि रविवार की देर शाम करीब छः बजे कस्बा के वार्ड चार निवासी लेखपाल विवेकानंद 35 पुत्र स्व0 दीपनारायण सिंह गोंड अपने घर के सामने लडख़ड़ा कर कुंआ में गिर गए। कुंआ में तेज रफ्तार से गिरने की आवाज सुनकर आस पास के लोगों ने कुंआ से निकालने का बहुत प्रयास किया। घंटो मेहनत के बाद कड़ी मशक्कत कर लेखपाल को निकाल आनन फानन में रिक्शा ट्राली से ही सीएचसी दुद्धी लाया गया। जहाँ चिकित्सक डॉ मनोज एक्का ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुँचे नायाब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि विवेकानंद तहसील क्षेत्र के बभनी थाना क्षेत्र के मुनगाडीह गांव में लेखपाल के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर सीओ प्रदीप सिंह चन्देल, कस्बा चौकी इंचार्ज एम पी सिंह सहित मय फोर्स मौजूद रहे।