---Advertisement---

उगते सूर्य को अर्ध्य देकर, सूर्योपासना के महान पर्व पर हुई लोक मंगल की कामना

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

जेबीएस, नगर पंचायत एवं सामाजिक संगठनों ने निभाई जिम्मेदारी

दुद्धी, सोनभद्र। छठ पूजा की चार दिवसीय कठिन अनुष्ठान का त्यौहार शुक्रवार की प्रातः उगते सूर्य को अर्ध्य देकर,लोक मंगल की कामना के साथ सम्पन्न हुई। गुरुवार की शाम से ही क्षेत्र की सभी सरोवर-तालाब एवं नदियों के घाट पर ब्रतधारी श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। परिवार की सुख-समृद्धि एवं मनोवांछित फल प्रदान करने वाले इस महापर्व पर श्रद्धालुओं ने गुरुवार की शाम डूबते हुए भगवान भाष्कर को अर्ध्य दिया और पूरी रात जागरण कर छठ मैया की सुरीली गीतों से घाटों को गुलजार रखा।कुछ श्रद्धालु महिलाएं अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए कड़कड़ाती ठंड में सरोवर में खड़े होकर,चार से पांच घंटे तक भगवान भाष्कर की आराधना में लीन एवं ध्यानमग्न रहीं। शुक्रवार की प्रातः सूर्योदय होते ही घाटों पर एक बार फिर श्रद्धालुओं द्वारा आराध्य देव को अर्ध्य देने का सिलसिला शुरू हुआ,जो घंटो चला।इस दौरान ब्रतधारियों को पुत्र,पति, ब्राम्हण आदि परिजनों से दुध का अर्ध्य लेकर,भगवान सूर्य की उपासना की गयी और इसी के साथ महापर्व का समापन हुआ। घाट से निकल रहे ब्रतधारियों द्वारा महाप्रसाद वितरण का दौर चलता रहा। उधर पूरी रात स्वर्णकार संघ के अवधेश व विकास जौहरी की युवा टीम की अगुवाई में देवी जागरण का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें श्रोता पूरी रात भक्तिरस की गंगा में डुबकी लगाते रहे।
नगर के प्रमुख छठ घाट शिवाजी तालाब पर होने वाली ऐतिहासिक कार्यक्रम का व्यवस्थापन व पूरी जिम्मेदारी पारंपरिक रूप से जेबीएस अध्यक्ष पंकज जायसवाल एवं सचिव दीपक शाह की अगुवाई में उनकी टीम ने शानदार तरिके से निभाई। जबकि विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर भरपूर सहयोग दिया। वहीं नगर पंचायत दुद्धी के चेयरमैन कमलेश मोहन की अगुवाई में नगर निकाय की पूरी टीम ने शिवाजी छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाने-संवारने के लिए रंग रोगन से लेकर तालाब की साफ-सफाई आदि की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। इसके अतिरिक्त मां काली सेवा समिति, जय हिंद क्लब, जयश्री फाउंडेशन व अखिल भारतीय अग्रहरि समाज द्वारा खीर एवं प्रसाद वितरण तथा विकास क्लब द्वारा घाट की साज सज्जा के फूल-मालाओं में विशेष सहयोग दिया गया। इसके अलावा क्षेत्र के बीड़र, कनहर, जाबर,रजखड़, खजुरी समेत दर्जनों स्थानों के घाटों पर धूमधाम से छठ मनाया गया। प्रशासन की ओर से सुरक्षा की जिम्मेदारी एएसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी,एसडीएम निखिल यादव, सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, कोतवाल मनोज सिंह, चौकी इंचार्ज एमपी सिंह, महिला थानाध्यक्ष संतु सरोज आदि ने संभाल रखी थी। वहीं माँ गंगा आरती में प्रमुख यजमान के रूप में चेयरमैन कमलेश मोहन,समाजसेवी व व्यवसायी संतोष जायसवाल व अमरनाथ जायसवाल सपत्नीक शामिल हुए और दर्शन पूजन किया। कार्यक्रम में एससी/एसटी आयोग उप्र के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, जेबीएस संरक्षक रामलोचन तिवारी, कन्हैया लाल अग्रहरि, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, रामलीला कमेटी अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव व सचिव कमल कानू, पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि, श्रवन गोंड़, सुमित सोनी, पंकज कुमार बुल्लू, धीरेंद्र सिंह, कृपाशंकर अग्रहरि, भोलू जायसवाल, पवन सिंह, आमेश अग्रहरि, रवि जायसवाल, मोनू सिंह,प्रखर व्याहुत समेत सभी धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। कंट्रोल रूम का संचालन रामपाल जौहरी, आलोक कुमार अग्रहरि व अविनाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
एसबीए चुनाव: कुल 31 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल बावली में गिरकर एक व्यक्ति की हुई मौत मचा हड़कंप दुद्धी के 58 प्रधान और 218 स्कूल के अध्यापकों ने लिया प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनाने का प्रण प्लास्टिक मुक्त पंचायत बनने की ओर अमौली, हर घर से शुरू हुआ प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान पंखे से लटका युवक का मिला शव अनपरा पुलिस जाँच मे जुटी चोपन गांव सिंदुरिया मेश्री राम लीला का भगवान श्री राम जी के मुकुट पूजन से हुआ शुभारंभ आरटीओ टीम वसूली में मस्त ट्रांसपोर्टर पस्त शासन बेखबर एसबीए चुनाव: 10 दिसंबर से मिलेगा पर्चा, 11 और 12 दिसंबर को होगा पर्चा दाखिला दिशिता महिला मंडल रेनुसागर ने किया दो दिवसीय शरद मेला का भव्य आयोजन बेकाबू डीजल टैंकर पलटा, रेस्क्यू कर 18 घंटे बाद चालक निकला
Download App