दुद्धी, सोनभद्र। बीआरसी क्षेत्र के बीडर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय कलकल्ली बहरा प्रथम के छात्रों ने प्रभात फेरी निकाल कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाई। प्रधानाध्यापिका वर्षा रानी ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्र निर्माण में भूमिका एवं उनके जीवन तथा व्यक्तित्व को बच्चों के बीच साझा किया। सरदार वल्लभभाई पटेल की फोटो पर दीप प्रज्वलन कर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। वहीँ विद्यालय परिसर में सुंदर रंगोली बनाई गई। बच्चों ने तरह-तरह के सुंदर दिए सजा और दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर अविनाश गुप्ता, सरिता, लक्ष्मीपूरी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी
Published on: