राज्यपाल के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा सात सूत्रीय मांग पत्र
दुद्धी, सोनभद्र। कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रदेव गोंड की अध्यक्षता में वृहस्पतिवार को स्थानीय टाउन क्लब के खेल मैदान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर क्षेत्रीय समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के उपरांत कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुंचे तथा महामहिम राज्यपाल के नाम उप जिलाधिकारी को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में मुख्य रूप से वन क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को वनाधिकार के तहत पट्टा देने, म्योरपुर व बभनी ब्लाक के सभी ग्राम पंचायत में हर घर नल योजना के तहत शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने, कनहर परियोजना से प्रभावित छूटे हुए विस्थापित परिवारों को मुआवजा देने, दुद्धी विधानसभा के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति करने, म्योरपुर और बभनी ब्लाक में उच्च व तकनीकी शिक्षा हेतु डिग्री कॉलेज एवं आईटीआई खोलने, अघोषित विद्युत कटौती को रोक लगाते हुए निशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रदान करने, जनपद में लगे कारखानो में योग्यता के आधार पर बेरोजगारों को रोजगार करने जैसी मांगों का उल्लेख किया गया था। बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गौड़, प्रदेश महासचिव यूपीसीसी देवेंद्र प्रताप सिंह, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र पासवान, शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, बृजेश तिवारी नागेशमणि त्रिपाठी, राजबली पांडे, चंद्रदेव सिंह गौड, शरद पनिका, रामाशंकर यादव, राम मनोहर नोर्के, वेद प्रकाश अग्रहरि, अरुण कुमार चौबे, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, रामराज पासवान, सुकालो देवी, राजकुमार गोंड सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
Published on: