दुद्धी, सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के हीराचक गांव में वृहस्पतिवार को एक अनियंत्रित ट्रक टैंपो में सवार लोगों को रौंदते हुए फरार हो गया। टैंपो में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई।
शाम करीब साढ़े तीन बजे एक टैंपो दुद्धी से महुली जा रही थी। टैम्पो हिराचक गांव पहुँचते ही सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक रौंदते हुए फरार हो गया। टैम्पो में सवार मीना देवी 36 पत्नी संजय शर्मा निवासी महुली, संगीता देवी 50 पत्नी रमेश चौधरी, रिशु 8 वर्ष पुत्री रमेश निवासी बिलासपुर थाना नगर उण्टारी जिला गढ़वा झारखंड, आशा कुमारी 18 पुत्री छोटेलाल गौड़ निवासी घीवहीँ गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मीना शर्मा 36 पत्नी संजय शर्मा उर्फ सुखाड़ी निवासी महुली और संगीता देवी 50 पत्नी रमेश चौधरी निवासी बिलासपुर को मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक की सूचना मेमो के जरिये कोतवाली पुलिस को दे दिया। वहीँ घायल संजय शर्मा 38 घायल पुत्र श्री प्रसाद शर्मा निवासी महुली की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।
ट्रक की टक्कर से टैंपो में सवार दो महिलाओं की मौत, युवक रिफर
Published on: