---Advertisement---

नगर पंचायत ओबरा को मिली जेसीबी मशीन

By Md.shamim Ansari

Published on:

---Advertisement---

ओबरा(नीरज भाटिया)।नगर पंचायत ओबरा में स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत एक नई जेसीबी मशीन की आपूर्ति की गई है। इस मशीन का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष चाँदनी और सभी सभासदों द्वारा हनुमान मंदिर परिसर में किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे संपन्न हुआ, जिसमें नगर के प्रतिष्ठित लोग और स्थानीय नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।अध्यक्ष चाँदनी ने हनुमान जी की पूजा और आशीर्वाद लेने के बाद मशीन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “ओबरा को स्वच्छ और सुंदर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को अब यह नई जेसीबी मशीन और अधिक मजबूती देगी। यह मशीन स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाएगी और इससे कूड़ा-कचरा हटाने और गंदगी साफ करने में काफी मदद मिलेगी, जिससे नगर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।”नगर पंचायत अध्यक्ष चाँदनी ने बताया कि इस नई जेसीबी मशीन का उपयोग विशेष रूप से उन क्षेत्रों में किया जाएगा, जहां सामान्य उपकरणों से सफाई संभव नहीं हो पाती है। इससे जलजमाव वाले क्षेत्रों, कचरा डंपिंग साइट्स, नालों की सफाई, और अवरुद्ध मार्गों को साफ करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मशीन का संचालन पूरी सावधानी और जिम्मेदारी के साथ किया जाएगा, ताकि स्वच्छता के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान दिया जा सके।नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में ओबरा में चल रहे स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए इस मशीन की मांग काफी समय से की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने इस मौके पर नगर पंचायत कर्मचारियों को कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ नगर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा,“यह मशीन केवल एक साधन है, असली सफाई का कार्य नागरिकों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों से ही संभव होगा।”सभासदों ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा कि अध्यक्ष चाँदनी के प्रयासों से नगर पंचायत ओबरा स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है। नई मशीन से अब सफाई का काम तेजी से होगा, और नगर में सफाई संबंधी समस्याओं का समाधान भी जल्द होगा। नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में ओबरा में स्वच्छता अभियान लगातार प्रगति पर है। उनके नेतृत्व में न केवल सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है, बल्कि नागरिकों को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इस नई जेसीबी मशीन से सफाई कार्यों में तेजी आएगी, और यह ओबरा को स्वच्छ बनाने के संकल्प को और सशक्त बनाएगी।
कार्यक्रम के अंत में चाँदनी ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनें और अपने आसपास के इलाकों को साफ रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा, “साफ ओबरा, सुंदर ओबरा हमारा सपना है, और इसे पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।”

Md.shamim Ansari

मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
शिवम संकल्प इंटर कालेज में धूमधाम से मना 12वां वार्षिकोत्सव समारोह आर्थिक समृद्धि के लिए कामर्शियल खेती आज की जरूरत जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल
Download App