हादसों ने फीका की दशहरा पर्व की खुशियां
दशहरा के शाम से लेकर देर रात तक तांता लगा रहा एक्सिडेंटल केसों का
दुद्धी, सोनभद्र। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के मझौली गाँव मे कुंआ पर पैर फिसलने से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि कमलेश 30 पुत्र राम प्यारे बीते दिन रेनुकूट प्राइवेट संस्था से काम कर घर आया हुआ था। रविवार को घर से महज 20 मीटर की दूरी पर एक कुंआ पर नहाने को गया हुआ था। उसी दौरान पैर फिसल गया। जिससे युवक कुंआ में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों व ग्रामीणों ने कुंआ में गिरने की बात सुनकर लोगों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद निकाला तब तक युवक की मौत हो गई। उक्त घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए दुद्धी भेज दिया।
दशहरा की शाम से देर रात तक दर्जनों एक्सीडेंट
दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र में बीते दशहरा के रावण के पुतला दहन होने के बाद लगभग दो दर्जन बाइक सवार आस पास के गाँव मे सड़क हादसे हुए जिसमें 4-5 युवक जिला अस्पताल के लिए रिफर हो गए। बाकि लोग प्राथमिक उपचार कराकर अपने अपने घर के लिए चले गए। चिकित्सकों के मुताबिक ज्यादातर एक्सिडेंटल केसों में मोटरसाइकिल सवार युवक शामिल रहे। इनमे कुछ ने शराब भी पी रखी थी। आधी रात करीब 3 बजे तक हादसे में घायलों को उपचार करने में जुटे रहे।