दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय नगर में 12 अक्टूबर को दशहरा मेला मनाया जाएगा। दशहरा मेले को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है। रावण के पुतलों को अंतिम रूप देने में कारीगर लगे हुए हैं। मेला ग्राउंड को दुरुस्त कर बांस बल्लियों से बैरिकेड कराने में जुटे हुए हैं। मैदान में राम-रावण युद्ध के लिये तैयार करने में श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मैदान में डटे हुए है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डबल बैरिकेड किया गया है।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)