दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय क्षेत्र के बीडर गांव में कन्या पूजन का आयोजन सामूहिक रूप से किया गया। शुक्रवार को माँ दुर्गा के पूजन हवन करने के बाद 71 कन्याओं को एक साथ बैठाकर पूजा पाठ कर कन्याओं को चुनरी ओढ़ाकर प्रसाद दिया गया। सभी कन्याओं का आदर सम्मान विशेष उपहार के साथ किया गया। यह आयोजन दुद्धी के समाजसेवी बालकृष्ण जायसवाल, विवेक जौहरी, सुबोध गुप्ता, नीरज जायसवाल, संजीव गुप्ता, गोरखनाथ अग्रहरि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए इस तरह के कार्यक्रम में आने वाले समय मे भी सहयोग करने की इच्छा जताई। कार्यक्रम के आयोजक विजय कुमार से सभी आए हुए भक्तों और श्रद्धालुओं को बैठाकर आदरपूर्वक प्रसाद ग्रहण कराया गया।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)