सोनभद्र

शिक्षक के परिवार की निर्मम हत्या पर ब्लॉक दुद्धी के शिक्षकों ने दिया श्रद्धांजलि, दोषी को सख्त सजा देने की उठी मांग

दुद्धी, सोनभद्र। अमेठी में बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक सुनील कुमार की परिवार व दो अबोध मासूम बच्चों समेत हुई निर्मम हत्या से समूचा शिक्षक समुदाय आहत और अक्रोशित हो गया है।इस घटना पर ब्लॉक दुद्धी में शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक सुनील कुमार व उनके परिवार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।भोलानाथ(ब्लॉक अध्यक्ष,प्रा शि संघ,दुद्धी) ने कहा कि शिक्षक के परिवार में एक साल की मासूम बच्ची भी थी और सबके साथ उसकी भी गोली मारकर हत्या करना अति जघन्य अपराध है।दोषी पर इतनी कड़ी कार्रवाई हो कि अपराधियों की आत्मा दहल जाय।वरिष्ठ शिक्षक सदानंद मिश्र,राजेश पाण्डेय और जितेंद्र चौबे ने कहा कि कारण कुछ भी रहा हो पर इतनी क्रूरतम हत्या से सम्पूर्ण शिक्षा विभाग को बुरी तरह झकझोर दिया है।शिक्षक के साथ तभी न्याय होगा जब दोषी को अतिशीघ्र कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।इस अवसर पर लोकपति वर्मा,राजेश झा,बिहारी लाल,विजय गुप्ता,हृदय नारायण,अरुण राय,मनीष श्रीवास्तव,अविनाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
रमाशंकर सिंह गोंड को भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष के रूप में मिला प्रमाण पत्र शक्तिनगर पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-कुसुम शर्मा असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई अंबेडकर की मूर्ति,गांव में तनाव,मौके पर पुलिस फोर्स तैनात दो दिवसीय बालीबाल प्रतियोगिता में दादा चौराहा की धमाकेदार जीत गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-सविता राकेश सिंह क्षेत्राधिकारी पिपरी की कार की टक्कर से महिला की मौत, खाई में पलटी गाड़ी, कई घायल क्षेत्राधिकारी की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटा महिला गंभीर क्षेत्राधिकारी घायल गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये- राकेश त्रिपाठी (अंबिका मोटर्स) गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये-बृज किशोर गुप्ता (बिहार मिष्ठान भंडार)
Download App