शिक्षक के परिवार की निर्मम हत्या पर ब्लॉक दुद्धी के शिक्षकों ने दिया श्रद्धांजलि, दोषी को सख्त सजा देने की उठी मांग
दुद्धी, सोनभद्र। अमेठी में बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षक सुनील कुमार की परिवार व दो अबोध मासूम बच्चों समेत हुई निर्मम हत्या से समूचा शिक्षक समुदाय आहत और अक्रोशित हो गया है।इस घटना पर ब्लॉक दुद्धी में शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक सुनील कुमार व उनके परिवार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।भोलानाथ(ब्लॉक अध्यक्ष,प्रा शि संघ,दुद्धी) ने कहा कि शिक्षक के परिवार में एक साल की मासूम बच्ची भी थी और सबके साथ उसकी भी गोली मारकर हत्या करना अति जघन्य अपराध है।दोषी पर इतनी कड़ी कार्रवाई हो कि अपराधियों की आत्मा दहल जाय।वरिष्ठ शिक्षक सदानंद मिश्र,राजेश पाण्डेय और जितेंद्र चौबे ने कहा कि कारण कुछ भी रहा हो पर इतनी क्रूरतम हत्या से सम्पूर्ण शिक्षा विभाग को बुरी तरह झकझोर दिया है।शिक्षक के साथ तभी न्याय होगा जब दोषी को अतिशीघ्र कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।इस अवसर पर लोकपति वर्मा,राजेश झा,बिहारी लाल,विजय गुप्ता,हृदय नारायण,अरुण राय,मनीष श्रीवास्तव,अविनाश गुप्ता आदि उपस्थित थे।



