ओबरा(नीरज)-डाला बिल्ली क्रेशर ऑनर्स एसोसिएशन भवन पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा अहिंसा के प्रतीक, सत्य के मार्गदर्शक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि गांधी जी के अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों को दुनिया भर में संघर्ष के समाधान के लिए अपनाया गया है।लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के वो महान नेता थे जिनके जीवन को सादगी की मिसाल के रूप में याद किया जाता है। शास्त्री जी ने ही “जय जवान, जय किसान” का नारा दिया था।इसी तरह हम सभी संगठन के साथ जुड़े लोगों को प्रयास किया जाना चाहिए कि जब तक हमारे सामने बैठे लोगों को समस्याओं से निजात न मिल जाये तब तक हम।लोग चैन से न बैठे।
इस अवसर पर सचिव अभिषेक सिंह पिंकू,कोषाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल,उपाध्यक्ष आलोक सिंह,संगठन मंत्री आनंद मौर्या, उप सचिव अंजनी केशरी,आय व्यय निरीक्षक रितेश अग्रवाल,व्यवसायी देव प्रकाश मौर्या, चंद्रभूषण गुप्ता,
रमेश सिंह,नीरज श्रीवास्तव,मिंटू राय, रमेश यादव,मुकेश गर्ग,मनोज मिश्रा,जेपी केशरी, मनोज गुप्ता,नरेश गुप्ता,कृष्णा केशरी, सुरेश केशरी,रंजीत पटेल,संतोष राय,अशोक सिंह, अनिल सिंह,विजेंद्र जायसवाल,दीपक केशरी,सुशील सिंह,अनिल अग्रहरि, संजय केशरी, हसन गिल,अमित दूबे, बहादुर केशरी, सुरजीत सिंह सामरा,विवेक सिंह,किंकर सिंह,जितेंद्र राव,निशांत सिंह मौजूद रहे।