खरीफ एग्रीस्टेट सर्वे में पहला स्थान लाने वाली दुद्धी ब्लाक की पंचायत सहायक को किया गया सम्मानित

दुद्धी, सोनभद्र। खरीफ एग्रीस्टेट सर्वे में पहला स्थान लाने वाली दुद्धी ब्लाक की पंचायत सहायक को सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता व एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष जीतसिंह खरवार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष जीतसिंह खरवार और श्रवण सिंह गोंड ने संयुक्त रूप से कहा कि प्लाटों एवं फ़सलों का डिजिटल सर्वे होने से क्षेत्र में लगे फ़सलों एवं उसके उत्पादन की सही जानकारी मिलेगी। ऐसे में किसानों से समर्थन मूल्य पर किये जाने वाले धान व गेँहू की खरीद का लक्ष्य तय करने में भी सरकार को काफी आसानी होगी। यह सर्वे कृषि समन्यवक किसान सलाहकार लेखपालों द्वारा की जा रही है। फसलों के डिजिटल सर्वे की रिपोर्ट ऑनलाइन की जा रही है। इस ब्लॉक के पिपरडीह गांव की पंचायत सहायक रूबी देवी ने सर्वे का काम समय से पहले करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ऐसे सभी पंचायत सहायकों लेखपालों एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी से उम्मीद है कि गांव में खरीफ एग्रीस्टेट सर्वे का काम उचित समय पर करें और सम्मानित होने का एक अवसर मिले। इस अवसर पर एडीओ पंचायत आशुतोष श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी, जिलामंत्री दिलीप पांडेय, सूरज देव सेठ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।



