दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बा के निजी होटल में कई राज्य के किन्नरों ने क्षेत्र के लिये पूजा पाठ कर बैठक किया। बैठक का नेतृत्व करते हुए गुरु माँ किरन किन्नर ने बताया कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड लखनऊ सहित पूर्वांचल के सभी ज़िलों से किन्नर आये थे। यह कार्यक्रम 18 व 19 सितंबर दो दिवसीय पूजा पाठ का आयोजन किया गया था। जिसमें गुरुजी व गुरु माँ का पूजा करने के बाद क्षेत्र में हर्षोल्लास के लिए पूजन का आयोजन किया गया। पूजा पाठ के बाद सभी किन्नरों के साथ बैठक की गई। बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। आगामी कुछ महीने बाद भव्य रूप से मंदिर में पूजा पाठ किया जाएगा। जिसमें देश भर के किन्नर मौजूद रहेंगे। इस बैठक में बरखा नायक वाराणसी, सरिता नायक राजस्थान, मीना, राजकुमारी, तारा, टीना, किरण, पूजा, रीना सहित अन्य किन्नर मौजूद रहे।
Md.shamim Ansari
मु शमीम अंसारी कृषि स्नातकोत्तर (प्रसार शिक्षा/जर्नलिज्म) इलाहाबाद विश्वविद्यालय (उ.प्र.)