(फोटो कैप्सन-दुद्धी आईटीआई का निरीक्षण करते भाजपा नेता श्रवण सिंह गोंड)
दुद्धी, सोनभद्र। शुक्रवार को प्रधानमंत्री महाराष्ट्र से कार्यक्रम के दौरान दुद्धी आईटीआई के लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। आईटीआई प्रिंसिपल रविंद्र पटेल ने बताया कि दुद्धी आईटीआई कालेज में पीएम विश्वकर्मा के तहत सीधा प्रसारण कार्यक्रम होना है। उसके बाद टाटा टेक्नोलॉजी ट्रेड द्वारा बनाई गई वर्कशॉप का उद्घाटन भी होगा। जिसके मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव पटेल होंगे। इस कार्यक्रम में बीस लाभार्थियों द्वारा अलग अलग प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में करीब ढाई सौ से अधिक लाभार्थी मौजूद रहेंगे। सीधा प्रसारण में पांच लाभार्थियों का चयन हुआ है। पांच लोग लीना देवी (ट्रडिशनल मालाकार), ओम प्रकाश वासर मैन (धोबी), विकास कुमार वर्मा (गोल्डमिथ सोनार), महेश कुमार विश्वकर्मा (ब्लैक मिथ लोहार), अखिलेश यादव (सॉफ्ट टॉय मेकर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने हुनर को साझा करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आईटीआई दुद्धी सहित सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की जानकारी मिलते ही दुद्धी विधानसभा के प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड ने कार्यक्रम स्थल पहुँच कर होने वाले सभी प्रोग्राम की जानकारी लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। लाभार्थियों को समय से कालेज में बुलाकर बैठाया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संवाद करने वाले लाभार्थियों के अलावा अन्य लोगों से मंत्री जी मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू, रविकांत, संजय श्रीवास्तव, विनोद यादव मौजूद रहे।