बीजपुर(सोनभद्र) पिपरी सबस्टेशन से नधिरा बभनी बीजपुर उपकेंद्र के लिए आने वाली 33 केवीए बिजली सप्लाई जुलाई महीने से ध्वत चल रही है गाँवो में अंधेरा पसरा है पेयजल की किल्लत से लोग जूझ रहे है बच्चों की पढ़ाई लिखाई चौपट हो रही है गर्मी उमस और मच्छरों के प्रकोप से बीमारी बढ़ गयी है लेकिन पिपरी डिवीजन में तैनात एक्सईएन मस्त हैं।उनको यह चिंता नही है कि सरकार के आदेश की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं 18 घण्टा की जगह गाँवो में महज घण्टा दो घण्टा बिजली सप्लाई वह भी कभी कभी मिल पा रही है।उपकेंद्रों पर उपभोक्ता पहुँच कर कर्मियों से बाद विवाद करने पर आमादा हैं।बताया जाता है कि पिपरी से आने वाली 33 केबीए पुरानी लाइन दो महीने से जर्जर रहने के कारण अब पूर्ण रूप से बन्द पड़ी है।जेई किसी तरह जलकल की लाइन में उपकेंद्रों से पोषित फीडर को टेपिंग कर 18 घण्टा सप्लाई के नाम पर खाना पूर्ति करने में लगे हुए हैं।बताया जाता है कि 24 घण्टा में 33 केवीए जलकल लाइन ओवरलोड़ के कारण 48 बार ट्रिप करती है उसके बाद फाल्ट रोस्टिंग ब्रेकडाउन शटडाउन एलटी लाइन के जर्जर उपकरण से कभी आधा घँटा तो कभी एक घण्टा बिजली सप्लाई ने लोगों का पारा चढ़ा दिया है।बावजूद न बारिश है न हवाएं लेकिन बिजली सप्लाई बंद है।बकरिहवा फीडर हो कोई भी सभी से जुड़े उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति गुस्सा और आक्रोश है जो कभी भी फुट सकता है।एक्सईएन दिलीप कुमार से फोन पर जानकारी चाही गयी लेकिन उनका फोन बन्द था।
महीनों से बिजली सप्लाई ध्वस्त उपभोक्ता त्रस्त अधिकारी मस्त
Published on: