बीजपुर (सोनभद्र) हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल बीजपुर में महान शिक्षक और दार्शनिक डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या दुर्गावती गुप्ता ने सर्वप्रथम राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और अध्यापक/अध्यापिकाएं व बच्चों ने भी पुष्प चढ़ाकर उनको नमन किया। इसके बाद सभी लोगो ने सामुहिक रूप से केक काटकर डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिन मनाया । संस्कृति,सीता,आरती
मोहित राजेश, आशिफ, आकाश,नीरज आरती,इंद्रावती, राधिका,वंशिका,आदर्श आदि बच्चों ने शिक्षक और शिक्षिकाओ का रोल करते हुए बच्चों को पढ़ाया और बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम,क्यूज कम्पटीशन,खेलकूद में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या श्रीमती गुप्ता ने डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों उनके बारे में जानकारी दी।