शिवदास बर्मा (मधुपुर सोनभद्र)सुकृत चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बट में जहरीला सर्प को काटने से एक युवती की मौत हो गई जानकारी के अनुसार छोटक उम्र 25 वर्ष पत्नी पंकज कुमार यादव दोपहर में बरामदे में चारपाई पर बैठी हुई थी अचानक जहरीला सर आकर पर में काट लिया जिससे महिला घबरा गई और शोर मचाई घर के परिजन पास में गए बताएं कि सर्प ने काट लिया तत्काल महिला को लेकर पहले झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ गए 1 घंटे के बाद मधुपुर सीएससी केंद्र पर लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया चौकी सुकृत को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया
---Advertisement---