अक़ीदत से निकाला गया मुहर्रम के चेहल्लुम का जुलूस
दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे और आसपास के ग्रामीण अंचलों में शुक्रवार को मुहर्रम के चेहल्लुम का जुलूस पूरे अक़ीदत से निकाला गया। अपराह्न 3 बजे से ही विभिन्न चौकों पर मुस्लिम युवक एकत्रित होने लगे थे।
शाम 5 बजे जुलूस की शक्ल में संकट मोचन तिराहे पर विभिन्न अखाड़ों के उस्ताद अपने शागिर्दों के साथ अखाड़ा व अलम लेकर पहुंचे। अलग-अलग लगभग दर्जन भर स्थानों से पहुंचे विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ी द्वारा अपने उस्ताद की देखरेख में लाठी-डंडा, रिबन, बनेठी आदि से अपनी युद्ध कला का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान या अली-या हुसैन के नारे के नारों से खिलाड़ियों में जोश भरा गया। इसके बाद देर शाम कर्बला पहुँच कर दुआ फ़ातिहा कराने के बाद अपने गन्तव्य के लिए रवाना हुआ। कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में अखाड़ा कमेटी सदर सेराज खान, अंजुमन इस्लाहुल कमेटी के सदर रहीम बक्श कल्लन खान, फतेहमुहम्मद खान, उस्ताद रशीद साह, अलीराजा हवारी, तालिब अली, नसरुल्ला हवारी, सरफराज शाह, बच्चा खान व उनके सहयोगी सहित तमाम जिम्मेदार लोग लगे रहे।
जुलूस में सीओ प्रदीप सिंह चंदेल व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों व पीएसी के साथ मुस्तैद रहे।