बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत सिरसोती गाँव के परिषदीय विद्यालय में जाने वाली सड़क पर काफी दूर तक बरसाती पानी के जलजमाव होने से स्कूल आने जाने वालों बच्चों को काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है।बताया गया कि सिरसोती आश्रम के पास बैढन नकटू बीजपुर बाई पास मोड़ के पर भारी मात्रा में दूर तक जलजमाव होने से विद्यालय के सैकड़ो बच्चों को पानी मे होकर जाना आना पड़ रहा है।बताया गया कि सिरसोती गाँव के प्राइमरी में तमाम छोटे छोटे बच्चे पढ़ने के लिए इसी सड़क मार्ग से होकर विद्यालय पहुँचते हैं।सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब कोई बड़ा वाहन इस पानी से गुजरता है तो बच्चों पर पानी की बौछार से कपड़े खराब हो जाते हैं इतना ही नही कभी कभी हड़बड़ी में छोटे बच्चे फिसल कर गिर जाते हैं जिसके कारण कभी भी बड़ी घटना की संभावना ब्यक्त की जा रही है। बच्चों के अलावा पुनर्वास की बस्ती में लोगों का आवागमन भी कष्ट दायक बन गया है।गांव के चट्टी पर सामान खरीदने अथवा बैढन रेणुकोट के लिए भी बनी यह सड़क वर्तमान समय से सड़क नही बल्कि तालाब बनी हुई है।ग्रामीणों ने सम्बन्धित बिभाग से संज्ञान लेकर पानी निकाशी कराने की माँग की है।
परिषदीय विद्यालय की सड़क पर जलजमाव बच्चे पानी से होकर पहुँच रहे स्कूल
Published on: