विंढमगंज सोनभद्र (सुमन गुप्ता)। थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से एक पिकअप पर सवार दो गाय को ले जाते हुए स्थानीय पुलिस ने पड़कर धारा 3/5 क/ 8 पशु गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बृजेश कुमार पुत्र शिव शंकर गौतम निवासी मुजेहराकला थाना चील मिर्जापुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा विढमगंज मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी उर्फ ब्लू केसरी के द्वारा स्थानीय प्रशासन को यह सूचना दिया गया कि राँची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से पशुओं से लदी पिकअप झारखंड की ओर जाने वाली है किसी बीच थाने के उप निरीक्षक सुरेश यादव व उनके हमराहियों के साथ-साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी के द्वारा रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर गुजर रही पिकअप को पकड़ लिया तथा पिकअप में सवार उक्त व्यक्ति के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर संबंधित न्यायालय भेजा गया तथा पशु को स्थानीय ग्रामीणों में सुरक्षा व देखने के लिए दिया गया है