सोनभद्र

दुष्कर्म के दोषी ईश्वर प्रसाद खरवार को 20 वर्ष का कठोर कारावास

* 53 हजार रूपये अर्थदंड, न देने पर छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी
* अर्थदंड की धनराशि में से 42 हजार रूपये पीड़िता को मिलेगी
* साढ़े 5 वर्ष पूर्व 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म का मामला

Click Now

फोटो: कोर्ट भवन
सोनभद्र (राजेश पाठक एड)। साढ़े पांच पूर्व 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट सोनभद्र अमित वीर सिंह की अदालत ने बुधवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी ईश्वर प्रसाद खरवार को 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 53 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से 42 हस्जर रूपये पीड़िता को मिलेगी।
अभियोजन पक्ष के मुताबिक म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के पिता ने म्योतपुर थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि करीब एक वर्ष से उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ ईश्वर प्रसाद खरवार पुत्र रामलाल खरवार निवासी चपकी, थाना बभनी, जिला सोनभद्र द्वारा जबरन बलात्कार किया जा रहा था जिससे उसके पेट मे गर्भ ठहर गया। जिसे दवा खिलाकर गिरवा दिया और बेटी को धमकी दिया कि किसी से भी बताओगी तो जान से मार देंगे।पीड़िता बेटी ने रोते हुए अपनी माँ से सारी घटना बताई। तब पत्नी ने उसे बताया। इस तहरीर पर 11 दिसंबर 2019 को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर विवेचक रहे तत्कालीन थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चंद्र ने कोर्ट में दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी ईश्वर प्रसाद खरवार को 20 वर्ष का कठोर कारावास एवं 53 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर छह माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। वहीं अर्थदंड की धनराशि में से 42 हजार रूपये पीड़िता को मिलेगी। अभियोजन पक्ष की तरफ से सरकारी वकील दिनेश कुमार अग्रहरी, सत्य प्रकाश त्रिपाठी एवं नीरज कुमार सिंह ने बहस की।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
राखड़ लदा हाइवा पेड़ से टकराया खलासी घायल नागेश सिंह, एसओजी, सर्विलांस ने 23 लाख गाजा के साथ 3 तस्कर को किया गिरफ्तार क्यू आर कोड के माध्यम से ठगी कर पैसा निकालने वाले 2 आरोपी को धीरेंद्र चौधरी,सदानन्द राय ने किया गिरफ... Sonbhadra News: अराजक तत्वो ने डा अम्बेडकर का मूर्ति तोडा मौके पे पुलिस फोर्स मौजूद Sonbhadra News: डीजे बजाने को लेकर विवाद मे बारात में हुई मारपीट एक की मौत 3 युवक गंभीर अग्नि सुरक्षा का विशेष प्रशिक्षण एनटीपीसी रिहंद में स्कूली बच्चों को सिखाए आग से बचाव के तरीके मानसून से पहले गड्ढा मुक्त होगी बख्रिहवा-बीजपुर सड़क कोयला लदे मालगाड़ी से युवक का पैर कटा, ट्रामा सेंटर रिफर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी निखिल यादव ने किया दुद्धी को जिला बनाओ को लेकर अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन
Download App