---Advertisement---

1 नफर अभियुक्त एक अदद कार से 24.500 किलो नजायज गांजा के साथ गिरफ्तार

By Ramjiyawan Gupta

Published on:

---Advertisement---

वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता)
पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार के पर्यवेक्षण में आज दिनांक-02.04.2024 को थाना रायपुर की पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान कर्मनाशा पुल से 01 नफर अभियुक्त को एक अदद कार महेन्द्रा सुप्रो से 24.500 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-42/2024 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है
पूछताछ का विवरण
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं बिहार से गांजा खरीदकर अपने वाहन से रॉबर्ट्सगंज में बेचने हेतु ले जा रहा था, थोड़े – थोड़े मात्रा में बेचता हूं एवं बिहार से गांजा खरीदकर ऊंचे दामो में बेचता हूं ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण-
1.शम्भूनाथ यादव पुत्र शिवगणेश यादव निवासी ग्राम रईया, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र ।

बरामदगी का विवरण
2 प्लास्टिक की बोरी मे कुल 25 किलोग्राम नाजायज गाँजा बरामद
घटना मे प्रयुक्त एक अदद महेन्द्रा सुप्रो कार संख्या UP 64 AT 5470 बरामद ।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण
1- प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
2- उ0नि0 रामनयन यादव, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।
3- हे0का0 अजय कुशवाहा, हे0का0 धन्नजय चौधरी, हे0का0 विपिन यादव का0 नीरज यादव, थाना रायपुर जनपद सोनभद्र ।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
आर्थिक समृद्धि के लिए कामर्शियल खेती आज की जरूरत जरुरतमंदों को कम्बल वितरित कर मनाया जन्मदिन मान्यता प्राप्त पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी एवम चंद्रकांत शर्मा को दी गई भाव भीनी श्रद्धांजलि बीती रात्रि शांति बीज भंडार में चोरों ने ₹40000 नगद किया चोरी । इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में अरोपी डाक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार दुनिया संकट की तरफ बढ़ रहा है, प्राकृतिक संसाधनों की लूट पर लगे लगाम सड़क पर पानी छिड़काव के नाम पर रश्म अदायगी राख से मुश्किलें बढ़ी नधिरा में प्रदर्शन इंजेक्शन से बालक के मौत मामले में क्लिनिक सील केश दर्ज झोलाछाप डॉक्टर फरार श्रमिकों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी,आठ घायल दुद्धी के बिडर गांव में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, बाल बाल बचे चालक
Download App