---Advertisement---

55 लाख के गाजा के साथ 4 तस्कर को बभनी पुलिस, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

By Naushad Ansarie

Updated on:

---Advertisement---

बभनी/सोनभद्र (मु कलाम) 55 लाख के गाजा के साथ 4 तस्कर को बभनी पुलिस, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा चालये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम अभियान के क्रम मे दुद्धी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में एसटीएफ एनसीबी लखनऊ टीम व थाना बभनी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सवरा, नजदीक भारत पेट्रोल पम्प, अम्बिकापुर रेनुकूट राजमार्ग बभनी से अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के रविकर दूबे पुत्र अजीत दूबे निवासी रेही लालगंज मिर्ज़ापुर,रामगोपाल पाण्डेय बबलू पुत्र राजाराम पाण्डेय निवासी बंगलिया मांडा इलाहाबाद,सहजान अली पुत्र मुनव्वर अली निवासी देवरी कला मड़िहान मिर्जापुर, अलबाज खान पुत्र तजम्मुल खान निवासी पठान पट्टी हरसिद्दी मोतीहारी को गिरफ्तार कर 221 किलोग्राम गाजा (अनुमानित मूल्य लगभग 55 लाख रूपये) बरामद किया। टीम विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो को अभिसूचना संकलन एवं कारवाई हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अरविन्द सिंह के नेतृत्व में गठित एक टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर मिली कि एक ट्रक मे लोड तथा उसी में भारी मात्रा मे गाजा छीपाकर उडीसा से सोनभद्र होते हुये लालगंज मिर्जापुर भेजा जा रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क कर उनको साथ लेकर भारत पेट्रोल पम्प के पास गिरफ्तार किया गया साथ ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे आरोपी ने बताया कि जो अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करता है, इस गिरोह का सरगना जनपद मिर्जापुर निवासी अशोक जायसवाल उर्फ गोलू है। बरामद ट्रक प्रषान्त सिंह निवासी मिर्जापुर की है। इस ट्रक द्वारा कोई सामान उड़ीसा भेजा जाता है और जब उधर से इसमें कोई सामान लोड करके वापस आना रहता है तब अषोक जायसवाल उड़ीसा निवासी से सम्पर्क कर इसमें गाजा लोड करवा देता है, जिससे की किसी को यह न पता चल सके की इसमे गाजा लोड है। इस काम के लिए चालक शहजान को प्रति चक्कर 25 हजार मिलता है। जिसे यह लोग आपस में बाट लेते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एनसीबी केस क्राइम न 06/24 धारा 8/20/25/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर ( नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ) द्वारा थाना बभनी सोनभद्र पर कारवाई किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.निरी पंकज दूबे एनसीबी लखनऊ मय टीम
2.निरी अरविन्द सिंह एसटीएफ वाराणसी मय टीम
3.थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र द्विवेदी थाना बभनी सोनभद्र
4.हे का भरत यादव थाना बभनी सोनभद्र
5.हे का अक्षय यादव थाना बभनी सोनभद्र
6.आरक्षी शिवम सिंह थाना बभनी सोनभद्र

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत शिव शिष्य परिवार ने दीदी नीलम आनंद के जन्मदिन पर एक हजार पौधे लगाये जनपद की जन समस्याओं के निराकरण हेतु भाकपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम को दिया गया पत्रक। सैकडो कावड़ियों का जत्था बोलबम के लिए निजी बस से रवाना तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर,पिता पुत्र गंभीर पत्नी घायल भारत सेवा फाउण्डेशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन चौकी प्रभारी बरौधा जयशंकर राय ने दश किलो अवैध गांजा के साथ स्कुटी सवार दो तस्करो को किया गिरफ्तार अभिलेखों के गायब किये जाने के मामले में दुद्धी तहसील के पेशकार पर मुकदमा दर्ज टैबलेट वितरण मे प्रभाशंकर मिश्रा के बोल आज के बच्चे कल के भविष्य बरवाटोला खदान मलिक पर करोड़ों का जुर्माना
Download App