सोनभद्र
फरार चल रहे वारंटी पे चला दिनेश प्रकाश पांडेय का डंडा गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे
शक्तिनगर/सोनभद्र फरार चल रहे वारंटी पे चला दिनेश प्रकाश पांडेय का डंडा गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देशन मे पिपरी क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा के मार्गदर्शन मे शक्तिनगर एसएचओ दिनेश प्रकाश पांडेय के नेतृत्व मे एसएसआई राजेश यादव मय हमराही हेड कांस्टेबल संतोष कुमार के मय प्राइवेट व वाहन प्राईवेट चालक के थाना शक्तिनगर से रवाना होकर न्यायालय ASJ / FTC सोनभद्र के SC.NO.227/22 व SC.NO.27/21 राज्य बनाम आकाश मिश्रा पुत्र दुखेश्वर ममिश्रा निवासी काली मंदिर बस स्टैंड शक्तिनगर से
सम्बन्धित गिरफ्तारी अधिपत्र के आदेश के क्रम में वारंटी आकाश मिश्रा पुत्र दुखेश्वर ममिश्रा निवासी काली मंदिर बस स्टैंड शक्तिनगर को न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के सम्बन्ध में अवगत कराते व दिखाते हुये गिरफ्तार का चालान कर दिया गया है।