सोनभद्र
किन्नरों ने छठ पर्व पर गरीब असहाय लोगों में अंगवस्त्र व फल किया वितरण
दुद्धी, सोनभद्र। सोनभद्र किन्नर समाज की मुखिया किरण किन्नर ने अपने सहयोगियों के साथ अपने निवास पर छठ पर्व पर गरीब असहाय मजदूरों को अंगवस्त्र व फल, अन्न वितरण किया। किरण किन्नर ने बताया कि दुद्धी कस्बे के वार्ड नंबर 2 ने अपने निवास स्थान से गरीब असहाय लोगों में साड़ी, फल व अनाज वितरण कर हर वर्ष के छठ पर्व पर गरीबों के बीच पहुंचकर अपना सहयोग करती हूं और हम कामना करते हैं कि हमारे बीच के लोग मजबूत व खुशहाल रहे।