सोनभद्र
वैनी मे छठ त्योवहार धूमधाम से मनाया गया
वैनी/सोनभद्र (राजन गुप्ता) प्रातः काल महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर 4 दिन से चल रहे इस कठिन व्रत का समापन किया विकास खंड नगवा के वैनी दुबेपुर नंदना नरऊज आमडीह सोहदलवल पटवध,पवनी, सेमरिया, नगांव,चकया, कम्हरिया,आमडीह आदि गांव के तालाबों पर व्रती महिलाएं रात भर रुक कर भजन जागरण किया फिर सुबह उगते हुए सूर्य को अर्थ देकर छठ पर्व की पूणाहुति किया वहीं वैनी तालाब पर एक भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया जागरण में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन कीर्तन कर सुंदर झांकियों को प्रस्तुत किया जिससे श्रोता रात भर झूमते रहे वही कुछ समाजसेवी द्वारा चाय जलपान आदि कि व्यवस्था किया गया था इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सतीश जायसवाल,राजन गुप्ता, अभिषेक, अंकित,अजीत पटेल आदि लोग मौजूद रहे।