सोनभद्र

धर्मवीर तिवारी ने भब्य देवी जागरण का कराए शुभारंभ रातभर झूमते रहे श्रोता

पन्नुगंज/सोनभद्र (अरविंद गुप्ता)

पडरी कलां छठ घाट पर नव युवक समिति द्वारा रविवार को किया गया जागरण का आयोजन मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी जी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया और सभी छठी ब्रती महिलाओं को छठ पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी देवी जागरण में मां के जयकारों से सारा सरोवर गुंजायमान रहा रातभर श्रोता भक्ति गीतों में डूबकी लगाते रहे वाराणसी से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकियों की प्रस्तुति की आयोजन कर्ता अरविंद गुप्ता नें सभी भक्तों छठी व्रती माताओं का आभार प्रकट किया छठ पर्व पर नवयुवक समिति पडरी कलां द्वारा शिवमंदिर पर देवी जागरण का आयोजन किया जागरण की प्रस्तुति करने आये मां जागरण के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक छठी गीतों को गाकर लोगों को सराबोर किया रातभर श्रोता झूमते और नाचते रहे

श्रोताओं ने तालियों से खुब सराहा इसके बाद वाराणसी से आई गाईका शुभी शर्मा ने छठगीत गाकर स्रोताओं का दिल जित लिया गाना कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जा, बहंगी लचकत जा गीत गाकर सभी को भक्ति के सागर में पिरो दिया श्रोताओं ने खूब आनंद उठाया बीच बीच में एक से बढ़कर एक झांकियों की प्रस्तुति दी गई और आयोजन समिति ने सभी छठ प्रेमियों एवं जागरण में भक्तों को निःशुल्क चाय पानी की व्यवस्था कराई व्यवस्था में लगें दिलिप सिंह, विजय चौधरी,अजित सिंह,रवि मौर्या, सुनील कुमार,सिशु पांडेय,संदिप सिंह,दीपू चन्द्रवंशी,प्रदीप चन्द्रवंशी,सुधीर पटेल,सहित दर्जनों पन्नुगंज की पुलिस उपस्थित रही व रात भर पन्नुगंज की पुलिस टीम भ्रमण करती रही क्षेत्राधिकार सदर ने रात में पडरी कलां में आकर कार्यक्रम स्थल के व्यवस्था का जायजा लिए

Arvind Gupta

अरविंद गुप्ता पन्नूगंज निवासी है। कुछ कर गुजरने की ललक के कारण कम समय मे ही अरविंद गुप्ता जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

Related Articles

Back to top button
BREAKING NEWS
Download App