---Advertisement---

सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय आस्था का महा पर्व छठ समापन

By Vikash Agrahari

Updated on:

---Advertisement---

देवी जागरण के आयोजन में रात भर भक्तिमय रहा छठ घाट

म्योरपुर /सोनभद्र (विकास अग्रहरि)

स्थानीय ब्लॉक के कस्बा स्थित छठ घाट पर सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने और छठ घाट पर हवन पूजन के साथ ही चार दिवसीय आस्था का महा पर्व का समापन हुआ।इस मौके पर जय बरजरंग सेवा समिति द्वारा वर्ती महिलाओ के सुविधा के लिए पंडाल और फुहारे की व्यवस्था के साथ भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गया ।

जिसमें जय मां वैष्णो देवी जागरण के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक देवी जागरण और सुन्दर झांकियां प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोड़ आकर व्रती महिलाओ का आशीर्वाद लिया अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री गोड़ ने कहा कि आस्था के इस महा पर्व पर मैं व्रती महिलाओं को प्रणाम करता हु कहा कि यह पूजा प्रकृत की पूजा है 36 घण्टे निराजल व्रत रह कर विधि

विधान से यह पूजा होता है उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होना चाहिए इसके लिये मै आयोजन समिति को शुभकामनाएं देता हूं ।विशिष्ट

अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ व जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह ने भी छठ घाट पर आकर व्रती महिलाओ का आशीर्वाद लिया ।जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल ने कहा

कि यह कार्यक्रम पिछले पांच वर्षों से निर्वाध रूप से चला आ रहा है प्रति वर्ष महिलाओं की संख्या इस छठ घाट पर बढ़ रही है कहा कि यह कार्यक्रम मेरा नही है यह कार्यक्रम आप सभी का है। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश कुमार,ग्राम प्रधान संगीता जायसवाल जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल, वरिष्ठ संरक्षक हरदीप सिंह, उपाध्यक्ष

सुरेश केशरी,पंकज सिंह,कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल, महामंत्री प्रवीण अग्रहरी,मंत्री इम्तियाज आलम, उपाध्यक्ष व मीडिया प्रमुख अमित रावत, मीडिया प्रभारी विकास कुमार अग्रहरि, दीपक अग्रहरि व्यवस्थापक प्रमुख अमित जायसवाल उपाध्यक्ष सुजीत अग्रहरि, उपाध्यक्ष उज्जवल जायसवाल, मंत्री अनिल कुमार गुप्ता,शुभम अग्रहरी,भोलु जायसवाल, मनोज जायसवाल ,महेश जायसवाल,पुष्पेंद्र अग्रहरि, संतोष केसरी,अंकित अग्रहरि, अनुराग प्रजापति, सहित तमाम कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत शिव शिष्य परिवार ने दीदी नीलम आनंद के जन्मदिन पर एक हजार पौधे लगाये जनपद की जन समस्याओं के निराकरण हेतु भाकपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम को दिया गया पत्रक। सैकडो कावड़ियों का जत्था बोलबम के लिए निजी बस से रवाना तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर,पिता पुत्र गंभीर पत्नी घायल भारत सेवा फाउण्डेशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन चौकी प्रभारी बरौधा जयशंकर राय ने दश किलो अवैध गांजा के साथ स्कुटी सवार दो तस्करो को किया गिरफ्तार अभिलेखों के गायब किये जाने के मामले में दुद्धी तहसील के पेशकार पर मुकदमा दर्ज टैबलेट वितरण मे प्रभाशंकर मिश्रा के बोल आज के बच्चे कल के भविष्य बरवाटोला खदान मलिक पर करोड़ों का जुर्माना
Download App