जुआ का अड्डा बदलने पर चली गोली कई राउंड हुआ फायरिंग वाराणसी रेफर
सोनभद्र (ओम प्रकाश गुप्ता)
-जुआ का अड्डा बदलने पर चली गोली कई राउंड हुआ फायरिंग वाराणसी रेफर
-सोनभद्र से सटे झारखंड के गढ़वा जिला के नगर उटारी के पास भोर में कई राउंड की गोली चली
-कोन का एक व्यक्ति घायल जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
-धनतेरस से छठ तक जुआ खेलने गढ़वा जिला के नगर उटारी में जाते है
-जुआ का अड्डा कुछ दिन पूर्व बदल जाने से जहा पूर्व में जुआ हो रहा था वहा के कुछ रसूखदार लोगो को बुरा लगा
-पुराने अड्डे पर जुआ खेलने के लिए अन्य प्रांतों से आने वाले जुआरियो को प्रलोभन व भय देने मे लगे रहे
-ड्राइवर ने गाड़ी तेज कर दिया और साइड नही दिया जिस पर पीछा कर रहे लोगो ने कई राउंड फायर किया
-टायर पर निशाना साधते हुए फायर किया जिसमें कार की बाडी छेदते हुए पीछे बैठे अरविंद उर्फ बबलू पुत्र जगदीश प्रसाद को पीछे की सीट के नीचे से पीठ में गोली लगी जिस पर लोगो ने दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया
-वहा से जिला अस्पताल रेफर किया गया और जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर को भेज दिया गया खबर लिखे जाने तक हालत गम्भीर बनी हुई है