सोनभद्र
मनबढो ने सभासद को लाठी डंडे से किया हमला, पुलिस जाच मे जुटी
अनपरा/सोनभद्र
-मनबढो ने सभासद को लाठी डंडे से किया हमला, पुलिस जाच मे जुटी
-अनपरा थाना क्षेत्र के कहुआनाला के पास सभासद पंकज मौर्या पे आधा दर्जन युवको ने किया हमला
-पहले से घात लगाये युवको ने लाठी डंडे से किया हमला
-मालवीय नगर के सभासद पंकज मौर्या पर किया हमला
-पंकज मौर्या ने इसकी तहरीर अनपरा थाने मे दिया है
-तहरीर मे अजय पटेल,विशाल,मदन,महेंद्र यादव सहित 3 अज्ञात पर मारपीट करने का आरोप लगाया है
-अनपरा पुलिस ने कहा कि तहरीर प्राप्त हुआ है मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा