---Advertisement---

नहाए खाए के साथ शुरू हुआ आस्था का महापर्व छठ

By Vikash Agrahari

Published on:

---Advertisement---

महिलाओ ने खाया गुड़ चावल का खीर,सूर्य को किया जल अर्पित

म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)

म्योरपुर ब्लॉक के कस्बा स्थित हनुमान मंदिर के पास जय बजरंग सेवा समिति के आयोजन में शनिवार को गुड़ नए चावल का खीर खाने के साथ ही आस्था के महापर्व की शुरुवात हो गई।

शानिवार को सुबह से ही छठ पूजा के सामग्री की खरीददारी के लिए उपासकों की भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी इस दौरान गन्ना हल्दी अदरक सिंघाड़ा सहित अन्य फलों की खरीदारी जोरों से हुई व्रती महिलाओ ने शनिवार की शाम छठ के लिए जगह का चयन करने के साथ ही स्नान कर सूर्य को जल अर्पित कर पूजा स्थल पर दीप जलाया और देर शाम घर जाकर गुड़ नए चावल से बनाए खीर का प्रसाद ग्रहण किया।

अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारियों एव सदस्यों द्वारा छठ पूजा करने वाली महिलाओं के नहाने ,बैठने से लेकर पूरी व्यवस्था की गई है रात्रि में देवी जागरण की भी व्यवस्था की गई है। इस दौरान जय बजरंग सेवा समिति अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल ,वरिष्ठ संरक्षक हरदीप सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश केशरी,कोषाध्यक्ष अंकित जायसवाल, महामंत्री प्रवीण अग्रहरी,मंत्री इम्तियाज आलम, उपाध्यक्ष व मीडिया प्रमुख अमित रावत,व्यवस्थापक प्रमुख अमित जायसवाल उपाध्यक्ष सुजीत अग्रहरि,उपाध्यक्ष उज्जवल जायसवाल, मंत्री अनिल कुमार गुप्ता,शुभम अग्रहरी,भोलु जायसवाल, मनोज जायसवाल ,महेश जायसवाल,पुष्पेंद्र अग्रहरि, संतोष केसरी,सुरेश केशरी, मीडिया प्रभारी विकास कुमार अग्रहरि,पंकज सिंह, मिथलेश, व्यवस्थापक रोहित अग्रहरि अंकित अग्रहरि, अनुराग प्रजापति, प्रकाश अग्रहरि सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।छठ पूजा को लेकर म्योरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह अपने टीम के साथ मौजूद रहे ।

Vikash Agrahari

विकास अग्रहरी सोनभद्र म्योरपुर निवासी है। कम समय मे विकास अग्रहरी आज जिले की पत्रकारिता मे एक जाना पहचाना नाम है।

---Advertisement---
Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
BREAKING NEWS
संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत शिव शिष्य परिवार ने दीदी नीलम आनंद के जन्मदिन पर एक हजार पौधे लगाये जनपद की जन समस्याओं के निराकरण हेतु भाकपा के प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीएम को दिया गया पत्रक। सैकडो कावड़ियों का जत्था बोलबम के लिए निजी बस से रवाना तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर,पिता पुत्र गंभीर पत्नी घायल भारत सेवा फाउण्डेशन कार्यालय का हुआ उद्घाटन चौकी प्रभारी बरौधा जयशंकर राय ने दश किलो अवैध गांजा के साथ स्कुटी सवार दो तस्करो को किया गिरफ्तार अभिलेखों के गायब किये जाने के मामले में दुद्धी तहसील के पेशकार पर मुकदमा दर्ज टैबलेट वितरण मे प्रभाशंकर मिश्रा के बोल आज के बच्चे कल के भविष्य बरवाटोला खदान मलिक पर करोड़ों का जुर्माना
Download App