सोनभद्र
व्रतधारी श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्ध्य देकर की लोक मंगल की कामना
क्षेत्र के सारे तालाब-सरोवर श्रद्धालुओं से पटे रहे
दुद्धी, सोनभद्र। भगवान भाष्कर एवं छठी मईया के कठिन उपासना एवं लोक आस्था के पर्व छठ पर शनिवार को दोहरी छठ करने वाले भारी संख्या में महिला एवं पुरुष व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य देकर घर-परिवार एवं समाज की मंगल कामना की। सायं तीन बजे से ही उपासकों का रेला नगर के ऐतिहासिक शिवाजी तालाब, लौवा नदी घाट बीड़र,लौवा नदी घाट मल्देवा(कैलाश कुञ्ज द्वार) ,कनहर नदी,ठेमा नदी समेत अन्य घाटों पर पहुँचना शुरू हो गया।जेबीएस समेत अन्य धार्मिक संगठन के लोग व्यवस्था में डटे रहे।