– विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर द्वारा अपने 52 वां हिन्दी महाधिवेशन में दिया गया डाक्ट्रेट मानद सारस्वत सम्मान – विद्या वाचस्पति मानद सम्मान
सोनभद्र (राजेश पाठक एड)। जनपद के प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं प्रख्यात समाजसेवी पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा सामाजिक संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एवम् पानी पेड़ बचाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक – पवन कुमार सिंह एडवोकेट को विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ भागलपुर द्वारा सम्मानित किया गया है। जिले के लोगों ने हर्ष व्याप्त करते हुए बधाई दी है।
यह सम्मान विधिक सेवा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर सराहनीय योगदान को दृष्टिगत रखते हुए दिया गया है। विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ भागलपुर के कुलाधिपति राघवेन्द्र नारायण आर्य, कुलपति डॉ संभाजी राजाराम बाविस्कर एवं कुल सचिव डॉ.दिपंकर वियोगी ने विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ के चांसलर डॉ. चंद्रभाल सुकुमार-अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार एवं प्रख्यात कवि एवं साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मंच संचालक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रस्ताव पर विशेष रूप से 7 नवंबर 2023 को योगीबीर, पहाड़ी -बाराहाट-ईशीपुर-जिला- भागलपुर, बिहार में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में भेंट किया गया। सोनभद्र के शुभ चिंतक लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
सोनभद्र के अधिवक्ता पवन कुमार सिंह हुए सम्मानित
Published on: