दुद्धी, सोनभद्र। स्थानीय डीसीएफ कालोनी में स्थित गोंडवाना भवन में सपा समर्थित डायरेक्टरों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संस्थागत में चार डायरेक्टर पद पर जगदीश यादव, देवता सिंह, परमेश्वर यादव, सूर्यमणि यादव पूर्व में निर्वाचित हुए। बुधवार को हुए व्यक्तिगत चुनाव में अनार्वती देवी, आसिफ आलम, आशीष तिवारी निर्वाचित हुए। सपा के कुल सात डायरेक्टर को सपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य बघाडू जुबेर आलम, जिला उपाध्यक्ष अवधनारायण यादव, बुद्धिनारायन यादव, कलामुद्दीन सिद्दीकी, बुन्देल चौबे, गौस मु0 खां, सकरार अहमद, सरोजा देवी, अजय यादव, दिनेश यदाव साहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
गोंडवाना भवन में सपा समर्थित डायरेक्टरों का माल्यार्पण कर किया गया स्वागत
Published on: