सोनभद्र
डेढ़ माह में तीसरी बार छात्र हुआ सर्पदंश का शिकार, इलाज जारी
दुद्धी, सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। माह भर के अंदर एक छात्र को सांप ने तीसरी बार डंस लिया। युवक का इलाज सीएचसी में जारी है। बुधवार को 11वीं का छात्र ऋषिकेश कुमार 17 वर्ष पुत्र सत्यनारायण कुशवाहा निवासी बीडर अपने घर से जैसे ही बाहर निकला, उसी समय पैर में सांप ने काट लिया। सांप के काटते ही वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। परिजन बगैर देर किए ऋषिकेष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाये, जहाँ चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। छात्र ऋषिकेश ने बताया कि लगभग डेढ़ माह पूर्व 21 अगस्त को नागपंचमी के दिन सांप ने डंस लिया था। दूसरी बार 16 सितंबर को सांप ने काट लिया। तीसरी बार बुधवार को सांप ने पैर में काट लिया। तीनों बार दुद्धी सीएचसी में अपना इलाज कराया।