दुद्धी, सोनभद्र। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पहली अक्टूबर को दुद्धी मण्डल के शिवाजी तालाब और ठेमा नदी पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। सर्वप्रथम दुद्धी नगर पंचायत स्थित शिवाजी तालाब पर युवा मोर्चा दुद्धी के नेतृत्व में घाटों की साफ सफाई कर तालाब से कचरा निकाला गया। इसके उपरांत ठेमा नदी में नदी की सफाई की गई। इस दौरान दुद्धी मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने बताया कि संगठन के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयुष्मान कार्ड वितरण, बस्ती संपर्क, रक्तदान शिविर व वृक्षारोपण सहित अन्य कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उसी क्रम में हम सभी कार्यकर्ता साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दे रहे है। इस दौरान दुद्धी नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन, वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश अग्रहरी, पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरी, जिला मंत्री दिलीप पांडेय, मण्डल उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, दीपक गुप्ता, राहुल अग्रहरी, धनंजय रावत, शक्तिकेन्द्र प्रभारी पंकज अग्रहरी बुल्लू, संजू तिवारी, मण्डल महामंत्री प्रेमनारायण मोनू सिंह, मनीष जायसवाल, भाजयुमो क्षेत्रीय सोशल मीडिया सह प्रभारी नीरज अग्रहरी, जिला उपाध्यक्ष सुमित सोनी, मण्डल मंत्री गोपाल सोनी, गोरखनाथ अग्रहरी, शक्तिकेन्द्र संयोजक रूपेश जौहरी, युवा मोर्चा संयोजक अजय चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष मनोज पांडेय, बूथ अध्यक्ष राजन अग्रहरी, सभासद धीरज जायसवाल, कार्यकर्ता संदीप गुप्ता, अमरनाथ अग्रहरी, महेश अग्रहरी, आलोक गुप्ता, अमित सहित भाजपा कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।
सेवा पखवाड़ा-मण्डल दुद्धी भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान
Published on: